कोरोना और उसके नए स्वरूपों के खिलाफ कारगर हैं फाइजर टीके की दो खुराक

By: Ankur Tue, 06 July 2021 10:02:36

कोरोना और उसके नए स्वरूपों के खिलाफ कारगर हैं फाइजर टीके की दो खुराक

कोरोना समय के साथ अपना रूप बदल रहा हैं और लगातार इसके नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं जो इसके खतरे को और बढ़ाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में वैक्सीन को लेकर संशय बनता हैं कि क्या यह कोरोना और उसके नए स्वरूपों के खिलाफ कारगर हैं। ऐसे में हाल ही हुई शोध में सामने आया हैं कि फाइजर टीके की दो खुराक कोरोना और उसके नए स्वरूपों के खिलाफ के बेहतर एंटीबॉडी प्रतिक्रिया देती है। यह शोध नेचर कम्युनिकेशन पत्रिका में छपा हैं जो कि फिनलैंड के 180 स्वास्थ्यकर्मियों पर किया गया हैं। टीके की दोनों खुराक लेने वालों में कोरोना के मूल वायरस के खिलाफ बेहतरीन एंटीबॉडी का स्तर मिला। वहीं अल्फा वैरिएंट के खिलाफ भी इतना कारगर रहा। युनिवर्सिटी ऑफ तुर्कु के प्रोफेसर इक्का जुलकुनेन ने कहा कि वायरस के खिलाफ सबसे कारगर हथियार टीका ही है।

शोध में फाइजर के टीके की दोनों खुराक लेने वाले 180 स्वास्थ्यकर्मियों पर टीके के असर का आकलन करने के साथ ही कोविड-19 को मात दे चुके लोगों की प्रतिरोधक प्रतिक्रिया से तुलना की। टीका लेने वालों की उम्र 20-65 साल के बीच थी। इनमें 149 महिलाएं और 31 पुरुष थे। वहीं कोविड-19 को मात देने वाले 19 से 93 साल के 50 लोग शामिल थे, जिनमें 33 महिलाएं और 17 पुरुष थें।

शोध के मुताबिक, ब्रिटेन में सबसे पहले मिले अल्फा वैरिएंट के खिलाफ टीका लगाने से प्रतिरक्षा प्रणाली उतनी ही मजबूत है जितनी 2019 में चीन के वुहान में मिले कोरोना वायरस के खिलाफ। हालांकि बीटा वैरिएंट के खिलाफ टीका उतना प्रभावी नहीं है जितना कि अल्फा के खिलाफ, लेकिन टीके से एंटीबॉडी पैदा होती हैं जो इस वैरिएंट के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है। शोध करने वालों में यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कु और यूनिवर्सिटी ऑफ हेलसिंकी के शोधकर्ता शामिल हैं। इन्होंने दिसंबर के दौरान फिनलैंड में लोगों को टीका लगाए जाने के बाद प्रतिरोधक क्षमता प्रतिक्रिया का अध्ययन किया।

ये भी पढ़े :

# जनता ने भुला दिया कोरोना का कहर, मनाली-शिमला में होटल फुल; बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के सड़कों पर घूम रहे लोग

# कोरोना कहर के बीच जर्मनी ने हटाया भारत, ब्रिटेन और पुर्तगाल के यात्रियों पर लगा प्रतिबंध

# देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,026 केस आए, 51,827 ठीक हुए और 552 की मौत; रिकवरी रेट बढ़कर 97.17% हुआ

# नेपाल : भारतीय नागरिक की घर में घुसकर की गई हत्या, खून से लथपथ मिला शव

# बिहार: सत्यनारायण भगवान की पूजा का प्रसाद खाकर बीमार पड़े 80 ग्रामीण, सभी को उल्टी एवं पेट दर्द की शिकायत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com